रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

बीते 28 मार्च को वादी झिनकू राजभर पुत्र स्व0 श्री रामचरितर राजभर ग्राम उपटापार बांसगाँव पो0 बांसगाँव थाना अतरौलिया आजमगढ़ ने थाना अतरौलिया पर लिखित तहरीर दी कि वादी की पुत्री पुनीता राजभर की शादी सोनू राजभर पुत्र  श्री रूदल राजभर ग्राम सहतपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर के साथ 03 वर्ष पूर्व हुआ था । वादी की पुत्री से उसके ससुरालीजन लगातार दहेज की मांग करने व प्रताड़ित करने दहेज ना मिलने पर उसके पति सोनू राजभर द्वारा वादीनी की पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दिया।  इस संबंध में पुलिस ने पति सोनू राजभर पुत्र रूदल राजभर ग्राम सहतपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर  और सास नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। रविवार को उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू राजभर  सीएचसी अतरौलिया अस्पताल के समीप से गिरफ्तार कर लिया।