रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़ । जिले के तरवां थाना क्षेत्र के महुआरी मठिया गांव में बीती रात घरेलू विवाद के दौरान पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार महुआरी मठिया गांव निवासी सुनील यादव का देर रात पत्नी सुनीता यादव (34 वर्ष) से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे विवाद बढ़ने पर सुनील ने पत्नी को जमकर पीटा, जिससे सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन किसी पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को देना तो दूर, विरोध तक नहीं किया। बताया जा रहा है कि मृतका के बड़े बेटे ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मुख्यालय से भी वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड ने जांच कर साक्ष्य एकत्र किए।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि पति ने बीती रात किसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी की पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पति सुनील यादव को हिरासत में ले लिया गया है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
