मुरादाबाद। सड़कों पर अक्सर रील के चक्कर में लोग जान जोखिम में डाल देते हैं। बुधवार की देर शाम मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर दिल को दहला देने वाला वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में कार के बोनट पर लेटा युवक दिखाई दिया। 

चालक कार तेजी से दौड़ा रहा था। डर यह था कि अगर युवक के हाथ से बाेनट छूट जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। कुछ वाहन चालकों ने अपने वाहन ओवरटेक करके कार को रुकवाया। तब युवक की जान बची। नहीं तो हादसे का पूरा खतरा था।

यह है पूरा मामला

बिलारी के मुंडी की मिलक की रहने वाली महिला का निकाह युवक से हुआ था। पिछले आठ साल से वह पति से अलग रह रही है। बुधवार की रात पति ने पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ कार में देखा तो वह कार रोकने की गरज से बोनट पर चढ़ गया। चालक से कहकर कार को दौड़वा दिया। 

मझोला ट्रांसपोर्टनगर से कार कटघर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर तेज गति में दौड़ा दी। यह नजारा देख कई कार चालक उसके पीछे दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने आवाज लगाकर, कार का डिपर देकर भी कार को रोकने का प्रयास किया। पांच किलोमीटर कार दौड़ाने के बाद एक चालक ने उस कार को ओवरटेक करके रोक लिया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियाे इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल होने से पुलिस में भी खलबली मच गई। 

मामलों का दो थाना क्षेत्रों का होने की वजह से काफी देर तक पुलिस भी कंफ्यूजन में रही। पुलिस ने वीडियो से कार को ट्रेस कर लिया। कार को कटघर थाने ले गए। महिला के पति को भी जानकारी के लिए बुलवाया गया, लेकिन उसके पति ने कार्रवाई से इनकार कर दिया।