औरैया। रिश्ते में भाई-बहन होने के नाते परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए तो प्रेमी युगल घर से भागकर ट्रेन के आगे कूद गए। स्टेशन करीब होने के कारण ट्रेन की रफ्तार सुस्त थी, इसलिए दोनों बच गए।

युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती को इलाज के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास की है। फफूंद रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रैक पर खंभा संख्या 1102 के पास से कुंभ मेला स्पेशल (19404) ट्रेन गुजर रही थी।

इसी बीच एक युवक और युवती जो पहले से ही ट्रैक किनारे टहल रहे थे, वह ट्रेन के आगे कूद गए। काॅशन लगा होने से ट्रेन धीमी थी। ऐसे में ट्रेन की चपेट में आकर दोनों ट्रैक से अलग जा गिरे। यह देख ट्रेन चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया।

वहां युवक ने अपना नाम फफूंद थाना के आशा पुरवा निवासी अमन गुप्ता बताया। युवती ने अपना नाम बिधूना निवासी पूजा गुप्ता बताया। आरपीएफ की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दोनों प्रेमी प्रेमिका हैं। युवक के मुताबिक पूजा उसकी बुआ की ननद की बेटी है। ऐसे में दोनों के परिवार उनका भाई-बहन का रिश्ता मानते हैं।

इसलिए घर वाले शादी को तैयार नहीं थे। इसी से परेशान होकर दोनों ने यह कदम उठाया। दोनों से पूछताछ के बाद उनके परिजनों को जानकारी दी गई। अस्पताल में दोनों का इलाज किया गया। युवती को हल्की चोट होने के कारण उसे परिजनों के साथ भेज दिया गया, जबकि युवक को जिला अस्पताल चिचौली रेफर किया गया है।