आजमगढ़। जिले में डायल-112 के रिस्पांस टाइम में सुधार हुआ है। अक्तूबर में क्राइम होने के बाद पुलिस औसतन 8.07 मिनट में मौके पर पहुंची। आजमगढ़ चाैथे स्थान पर रहा। जोन में सबसे पहले मऊ की पीआरवी पहुंचती है।
शहरी क्षेत्र में अपराध होने पर 7.14 मिनट में और ग्रामीण क्षेत्र में 8.11 मिनट में डॉयल-112 पुलिस टीम पहुंचती है। वाराणसी के कमिश्नरेट घोषित होने से इस इसको जोन रैंकिंग से बाहर रखा है। घटना घटित होने के तुरंत बाद चालक जल्द पहुंचने का प्रयास किया जाता है। उसी के हिसाब से जिले के सभी वाहनों की औसत रैंकिंग तय की जाती है। जोन रैंकिंग में जौनपुर के पीछे गाजीपुर और चंदौली हैं तो आजमगढ़, बलिया, भदोही, मऊ, जिर्मापुर, सोनभद्र आगे हैं।