रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। महाकुंभ में मंगलवार की रात को हुए भगदड़ के बाद से महाकुंभ जाने वाले वाहनों की पुलिस सुबह से चेकिंग कर रही है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए वाहनों के रोड जहाँ बदले गए है वही तमाम वाहनों को पुलिस रोककर अस्थाई शिविर में ले जा रही है। आज़मगढ़ पुलिस ने शहर में चेकिंग के दौरान नेपाल और बिहार से 5 बसों में सवार 170 श्रद्धालुओं को रोका और आईटीआई कालेज में बने अस्थायी शिविर में ले गई। अस्थाई शिविर में रहने, शौचालय, खाने-पीने की कोई व्यवस्था न होने से श्रद्धालु परेशान है।

महेश गुप्ता

पुलिस द्वारा आईटीआई मैदान के शिविर में लाये गए नेपाल के रहने वाले महेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस बस को रोककर यहाँ लाई है। बोली शिविर में खाने-पीने हर चीज की व्यवस्था है । लेकिन यहाँ सभी कमरों में ताला बंद है। शौचालय भी बंद है। बाहर हैंडपंप पर खुले में महिलाएं स्नान कर रही है। खाने का भी कोई इंतजाम नही है। खाने की कोई बात नहीं है हमारे पास इंतजाम है। लेकिन हम कह से आ रहे है यह सोचने वाली बात है कि हम तीर्थ करने जा रहे है और 40 हज़ार रुपया हमारा डूब रहा है। हम मौनी अमावस्या में स्नान नहीं कर पाए।

मधुलता रानी

मधुलता रानी और रामरतन दोनों लोग सहरसा बिहार के रहने वाले है उनकी बस को प्रसाशन में सुबह 6 बजे पकड़कर शिविर में लाई । दोनों लोगो का कहना है कि यहाँ किसी भी चीज का इंतजाम नहीं है। केवल कहा जा रहा है कि शिविर में सब कुछ मौजूद है लेकिन कुछ भी नही है। वे कहते है उनके साथ महिलाएं है कम से कम उनके लिए तो इंतजाम कर दिए गए होते।

रामरतन

बताते चले कि महाकुंभ में भगदड़ के बाद से आज तड़के से पुलिस कुंभ जाने वाले वाहनों को रोक रही है। इन श्रद्धालुओं को टैब तक रोक कर रखा जाएगा जब तक कि प्रयागराज से कोई आदेश नहीं आ जाता।