आज़मगढ़ । जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में पट्टीदारों के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज कस्बा निवासी मोहम्मद आसिफ ने तहरीर देकर बताया कि पट्टीदार से टीनशेड का विवाद चल रहा था। इसी को लेकर बीते शनिवार की रात करीब 7 बजे मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद शहबान और मोहम्मद रिज़वान ने मिलकर उसकी दुकान में घुसगए और उस पर व उसके भाई मोहम्मद हुसैन पर बांस के डंडे, रॉड, लोहे के औज़ार और चाकू से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक भाई चोटों के कारण बेहोश हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह बीच-बचाव किया। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी मौके से फरार हो गए। बेहोश हुए मोहम्मद हुसैन का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद शहबान और मोहम्मद रिज़वान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
