रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले में शुक्रवार को  मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। शहर के जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज में बड़ी संख्या में नमाजी जुटे। अधिक नमाजी होने के चलते मस्जिदों में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी गई थीं। रोजेदारों ने नमाज अदा कर देश में अमन चैन के साथ कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी।

अलविदा की नमाज  को लेकर प्रत्येक स्थानों पर पुलिस बल मौजूद रहा। अलविदा की नमाज कड़े सुरक्षा घेरे में संपन्न कराई गई। इसे लेकर पहले से ही सभी थाना क्षेत्रों में शांति समितियों के सदस्यों और धर्म गुरुओं के साथ निरंतर संवाद किया जा रहा था। मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रखी गई। पुलिस व एलआईयू की टीमें भी सक्रिय रहीं। साथ ही बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई। जुलूस मार्गों व विशेष स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। शहर के जामा मस्जिद, टेढ़िया मस्जिद, रोडवेज, सिधारी व हरबंशपुर समेत अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई। सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम व एसपी भी क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  अलविदा जुमे की नमाज सकुशल सम्पन होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।