रिपोर्ट:एसपी त्रिपाठी/अरुण यादव
आजमगढ़। शादी में लाइसेंसी बंदूक से दस की नोट पर निशाना लगाने का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो को एसपी ग्रामीण ने संज्ञान में लेते हुए जांच कर मुकदमा पंजीकृत करने और लाइसेंसी असलहे को जब्त करने के लिए जीयनपुर कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए हैं। उक्त वायरल वीडियो जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाइपार गांव का बताया जा रहा है। चार नवंबर को गांव में बारात आई थी।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाईपार गांव में चार नवंबर को बारात आई थी। जिसमें हर्ष फायरिंग की गई थी जिसका वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक युवक द्वारा कहा जा रहा कि ऊपर दस का नाट बांधा गया है। तभी दूसरा व्यक्ति युवक को फोर्स करता है कि आओ तुम ही निशाना लगाओ। युवक द्वारा कहा जा रहा कि नहीं मैं नहीं चला पाता हूं। तभी दूसरे व्यक्ति द्वारा असलहे से फायर कर दिया जाता है। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मामला एसपी ग्रामीण चिराग जैन तक पहुंचा तो उन्होंने जीयनपुर थाना प्रभारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि जांच में सत्यता पाई जाती है तो दोषी पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और लाइसेंसी असलहे को जब्त कर लिया जाएगा।