आज़मगढ़। भीषण गर्मी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन भी मरीजों को बेहतर सुविधा देने की कवायद में जुटा है। इसके तहत अस्पताल के ऊपरी ताल स्थित तीन वाडों में एसी लगवा दिया गया है। तीन वार्डों में कुल 72 बेड है। कुल 9 एसी लगवाए गए है। यह व्यवस्था हीटवेव को देखते हुए शासन के दिशा निर्देशों के तहत की गई है।
आसमान से आग बरस रही है। एक पखवारे तक लगातार तापमान 40 डिग्री के आसपास घूम रहा था। सोमवार से मौसम में कुछ नरमी देखने को मिली है। गर्मी के इस मौसम में हीटवेव से लोग बीमार भी पड़ रहे है। शासन ने सभी अस्पतालों को हीटवेव के मरीजों के लिए बेड सुरक्षित करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने कानिर्देश दिया था। जिसके अनुपालन में जिला अस्पताल प्रशसन ने ऊपरी तल के तीन वार्डों को एसी युक्त कर दिया है। महिला, पुरूष व अयुष्मान के प्रत्येक वार्डों में तीन-तीन एसी लगवाए गए हैं। वहीं अन्य इंतजामों को भी दुरूस्त कर दिया गया है।प्रभारी एसआईसी डॉ. आमोद ने बताया कि हीटवेव का कोई केस अभी सामने नहीं आया है। इसके बाद भी शासन की मंशा के अनुरूप सारी व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है। कुल 72 बेड उपरी तल पर एसी युक्त कर दिया गया है।