आजमगढ़। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर करणी सेना और राजपूत समुदाय के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी वाला एक मामला सामने आया है। इस मामले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह ने महाराजगंज थाने में तहरीर दी है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।एसपी ग्रामीण के मुताबिक, सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर समुदाय विशेष के खिलाफ माहौल खराब करने की कोशिश की गई। मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी (एसएचओ) महराजगंज को जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। पुलिस ने पोस्ट करने वाले की पहचान और मंशा की पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।