आज़मगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव में डाला छठ की तैयारी में लगे दिवाकर की मौत होने से कन्नौजिया समाज ने डाला छठ पूजा नहीं करने का निर्णय लिया है। वहीं इस घटना में झुलसे अंश कन्नौजिया की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख अंश को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीं सोनू और अभिषेक का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव में बुधवार की रात करीब 7.30 बजे कुछ युवक डाला छठ पर्व मानने के लिए पोखरी पर पंडाल व गेट का निर्माण कर रहे थे। टेंट द्वारा लाई गई पाइप को जैसे ही उठाया कि ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए।
इस हादसे में दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भाई अभिषेक, देवेंद्र व चचेरे भाई सोनू व अंश करंट से झुलस गए। चारों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें अंश कन्नौजिया की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं कन्नौजिया समाज के लोगों ने अब डाला छठ पर्व न मनाने का निर्णय लिया है। चाचा राजेश कन्नौजिया ने बताया कि इस हादसे में पूरे परिवार का सुख-चैन ही छिन गया है।