आजमगढ़। भए प्रकट कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी। दिन के 12 बजते ही जिले भर के मंदिरों में इसकी गूंज होने लगी। मंदिरों के साथ ही घरों में महिलाओं ने सोहर गाए। वहीं, कई स्थानों पर भगवान के जन्म पर झाकियां भी निकलीं। मौका था श्री राम नवमी का। आस्था की बयार में लोग डूबे रहे।
कप्तानगंज कस्बा के आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर स्थित श्री पंचदेव मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मना। दोपहर बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हाथी, रथ आदि शामिल रहे । शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से होते हुए फैजाबाद रोड स्थित सोनकर बस्ती, अहरौला रोड स्थित टैक्सी स्टैंड, महाराजगंज रोड स्थित का गोपालपुर स्थित शिव मंदिर होते हुए पुनः मंदिर पहुंच संपन्न हुआ। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह जलपान की भी व्यवस्था की थी। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवा जमकर थिरकते रहे और अबीर गुलाल उड़ाते रहे। इस दौरान लगे जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शोभा यात्रा का नेतृत्व बाबा महंत गुरु प्रसाद दास जी ने किया। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सीओ बुढ़नपुर, 3 पीआरवी वाहन के साथ थानाध्यक्ष कप्तानगंज अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर दीपक चौरसिया, मुकेश गुप्ता, बृजेश यादव, चंदन जायसवाल, रतन, सर्वेश, राजेश सोनकर, वकील गुप्ता, तरमकेश्वर, सोनू, हेमंत, रविन्द्र, मोनू, अवतार, अजय गुप्ता, विशाल, सुरेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।