रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। ऑपरेशन शिकंजा के तहत फर्जी जमानतें कराने वाले गैंग पर पुलिस की सख़्त कार्रवाई जारी है। इसी कार्रवाई में मुबारकपुर पुलिस ने एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इसके साथ अब तक इस मामले में 52 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के दौरान बड़े पैमाने पर जमानत घोटाले का खुलासा होने पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें एक ही जमानतदार द्वारा कई गंभीर मामलों के अभियुक्तों की जमानतें फर्जी दस्तावेज़ों से कराने की पुष्टि हुई थी। गुरुवार को उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बृजेश उर्फ मलिक निवासी दामोदरपुर को मोहब्बतपुर मोड़ से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सिधारी, कोतवाली नगर, GRP आज़मगढ़, GRP मऊ सहित कुल 5 थानों में अनेक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, अवैध गतिविधियों और अन्य गंभीर धाराएँ शामिल हैं। इसके अलावा अभियुक्त के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक कुल 52 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और जांच आगे जारी है।
