आजमगढ़। आपसी प्रेम एवं सौहार्द का त्यौहार दीपावली के मौके पर लालगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी ने गरीब परिवारों व उनके बच्चों के बीच पहुंचकर मिठाई, पटाखा और अन्य सामानों का वितरण किया।और देर शाम को बच्चों के साथ पटाखें जलाकर दीपावली का त्योहार मनाया।

मिठकी व पटाखें वितरित करते चौकी प्रभारी

इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार खुशी मनाने का त्यौहार है। हम सभी को आपसी द्वेष, ईर्ष्या, नफरत को मिटाते हुए एक दूसरे को गले लगाकर त्योहार मनाना चाहिए। यही हमारी संस्कृति है। उन्होंने बच्चों को राष्ट्रभक्ति और संस्कार का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें मिठाइयां भी खिलाई और फुलझड़ी छुरछुरी पटाखा भी दिया । वहां उपस्थित लोगों से कहा कि प्यार बांटते चलो…. ।