रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले शहर कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए  सरायमंदराज गांव में हरैया के तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे गली में स्थित एक मकान पर दबिश देकर फड़ से 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर नकदी व 15 मोबाइल फोन बरामद किया है।


शहर कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबिर से  सूचना मिली की ग्राम सरायमंदराज में हरैया के तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे गली में स्थित सुरेन्द्र चौहान के मकान में हार जीत की बाजी लगाकर बड़े पैमानें पर कई लोग जुआँ खेल रहे हैं। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर मौके से सुरेन्द्र चौहान पुत्र दामोदर चौहान, शोभनाथ सैनी पुत्र कमलेश सौनी निवासीगण एटलस टैंक कोडर अजमतपुर, पवन कुमार पुत्र सुदर्शन राम निवासी हीरापट्टी ,दीपक गौड पुत्र त्रिभुवन राम,नीरज प्रजापति पुत्र मुन्नीलाल प्रजापति निवासीगण कुण्डीगढ,  विशाल जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल निवासी चांदपट्टी थाना रौनापार,    राजकुमार प्रजापति पुत्र विनोद प्रजापति,  राशिद पुत्र इस्लाम

इमरान पुत्र मुन्नू कुरैशी निवासीगण बदरका ,  मोहम्मद युसूफ पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी गुलामी का पुरा, खुशीचन्द पुत्र शिवकुमार निवासी हरैया ,अमित मौर्या पुत्र रामबचन मौर्या निवासी कोडर अजमतपुर और  विष्णू कुमार पुत्र शंकर राम निवासी हीरापट्टी को गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से  13,170 रूपया मालफड़, 820 रू. जामातलाशी, 02 तास की गड्डी, 14 अदद स्मार्ट फोन, 1 अदद की-पैड मोबाईल बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने दो पहिया व चार पहिया वाहन बरामद किया उसे पुलिस ने एमवी एक्ट में चालान कर दिया।