आजमगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. गगनदीप सिंह बूढ़नपुर क्षेत्र में खाद की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन उर्वरक की दुकानों से जांच के लिए नमूने लिए गए। बिक्री व स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण होने पर चार उर्वरक की दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि डीसीएफ बफर गोदाम कोयलसा से दो डीएपी, प्रदीप कुमार उर्वरक केंद्र ईश्वरपुर कोएल्सा और विकास बीज भंडार कोयलसा से डीएपी, एपीएस के नमूने लिए गए।

इन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं, चार उर्वरक के दुकानदारों के निरीक्षण में स्टॉक व बिक्री रजिस्टर अपूर्ण पाय गया। पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन में स्टॉक उपलब्ध होने के बाद भी गोदाम में उर्वरक नहीं था।जिसके कारण न्यू कृषि बीज भंडार पियारिया, विक्रम बहादुर सिंह उर्वरक एवं बीज भंडार,धर्मशाला जलालपुर, तिवारी खाद भंडार भटोली बाजार और किसान खाद भंडार शाहपुर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।

जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री न करे। दुकानदार अपने-अपने पॉइंट ऑफ सेल मशीन को चेक कर ले यदि उनके पॉइंट ऑफ सेल मशीन में किसी भी प्रकार का उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है तो उसको खारिज कर दें। किसी भी समस्या के लिए किसान 9450753720, 9453072429 पर संपर्क कर सकते हैं।