कुंभनगर। पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज ‘शाही स्नान’ के साथ महाकुंभ 2025 शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ टीमें और उत्तर प्रदेश पुलिस की जल पुलिस जगह-जगह तैनात की गई है।

विदेशी श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

विदेशी श्रद्धालुओं के एक समूह ने भी पवित्र स्नान किया। दुनिया में मनुष्यों का सबसे बड़ा जमाव आज पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ‘शाही स्नान’ के साथ शुरू हो गया है। 

सर्द मौसम में चली गीतों की बयार

महाकुंभ के पहले स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं आस्था की डुबकी लगाने के लिए गंगा-मैया के गीत गाते हुए संगम की ओर बढ़े जा रहे हैं। 

ब्राजील के श्रद्धालु ने लगाई डुबकी

महाकुंभ 2025 के पहले दिन संगम पर डुबकी गलाने के बाद ब्राजील के एक भक्त फ्रांसिस्को ने कहा- मैं योग का अभ्यास करता हूं और मैं मोक्ष की तलाश में हूं। यह आश्चर्यजनक है, भारत दुनिया का आध्यात्मिक दिल है। पानी ठंडा है लेकिन दिल गर्मी से भरा है।

दुनिया भर के धार्मिक आयोजनों में सबसे बड़ा यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार महाकुंभ में 183 देशों के लोगों के आने की उम्मीद है। इन विदेशी मेहमानों के स्वागत और आतिथ्य के लिए योेगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से भव्य तैयारियां की गई हैं।

144 साल बाद दुर्लभ संयोग में रविवार की आधी रात संगम पर पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो गया। विपरीत विचारों, मतों, संस्कृतियों, परंपराओं स्वरूपों का गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर महामिलन 45 दिन तक चलेगा। इस अमृतमयी महाकुंभ में देश-दुनिया से 45 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों-भक्तों, कल्पवासियों और अतिथियों के डुबकी लगाने का अनुमान है।