रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के बरदह पुलिस ने शादी-बधाई गाने के बहाने घरों में घुसकर चोरी करने वाली मऊ जनपद की चार महिलाओं को गिरफ्तार कर सोने के गहनों और नगदी सहित पूरा गिरोह बेनकाब किया है।
मोहम्मदपुर फेटी निवासी हरिराम प्रजापति ने सोमवार को थाना बरदह में तहरीर दी कि उनके घर से दो सोने के टप्स, एक सोने की चैन और ₹2,000 नकद चोरी कर लिया गया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया।
मंगलवार को उ0नि0 पुनीत कुमार श्रीवास्तव पुलिस टीम सहित मुखबिर की सूचना पर भैसकुर गांव पहुँचे, जहां चार महिलाएँ साल ओढ़े संदिग्ध अवस्था में जाती दिखीं। तलाशी में चोरी का सामान बरामद होने पर सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार महिलाओं में सजबुननिशा पत्नी निजामुद्दीन, रेहाना पत्नी कयामुद्दीन, सजबुननिशा पत्नी मेहताब और मर्जिना पत्नी जमालुद्दीन उर्फ धर्मेन्द्र सभी निवासिनी घुटमा (दरौरा), थाना रानीपुर, जनपद मऊ शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक 750 हॉलमार्क की पीली धातु की सोने की जंजीर,गणेश आकृति वाले दो सोने के टप्स,कुल ₹1,060 नकद (₹550 + ₹510)बरामद किया। पूछताछ में सभी महिलाओं ने शादी व बधाई गाने के बहाने घरों में घुसकर चोरी करने की बात स्वीकार की।
