आज़मगढ़। जिले के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मई खरगपुर में गुरुवार को आयोजित जनसभा में पहुचे बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने पार्टी प्रत्याशी डॉ. इंदू चौधरी के पक्ष में माहौल बनाया। आज़मगढ़ में बसपा समन्वय आकाश आनंद  की यह पहली जनसभा थी। जिसमे आकाश आनंद ने जनसभा के माध्यम से वोटरों को जहां एकजुट करने के साथ ही विरोधी दलों के बहकावे में न आने की बात कही, वहीं पूरे भाषण में भाजपा, सपा व कांग्रेस निशाने पर रही।

जनसभा में जुटी भीड़

तेज धूप के बीच जनसभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने जहाँ लोगो को मायावती शासनकाल काल की याद दिलाई।  वही भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आकाश ने कहा  की इस सरकार ने आपको रोजगार नहीं बल्कि मुफ्त में राशन दिया। उन्होंने कहा कि और ये कहते है कि तुमने मोदी का नमक खाया है तो वोट देना पड़ेगा। लेकिन आप पलट कर कहे कि ये मोदी का नमक नहीं बल्कि हमारे टैक्स का रुपया तुम बाटते हो टैक्स के रूप में, तुमने कुछ नहीं किया बल्कि गद्दारी की है। उन्होंने कहा कि साल में एक परिवार को 12 हज़ार का राशन देते है लेकिन अगर आपके बेटे को क्लास 4 की नौकरी अगर मिलती तो वह 20 हज़ार महीना कमाकर देता।

बीजेपी ने कहा था कि महंगाई कम कर देंगे 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देंगे लेकिन सरकार अपने वायदे को पूरा नहीं कर पाई है। बसपा नेता ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस समाज ने विधानसभा चुनाव में इन्हें एक मुश्त वोट डाला आज उस समाज पर अत्याचार हो रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं के मुंह से आवाज नहीं निकल रही है। कहा कि जब प्रमोशन में आरक्षण का बिल राज्यसभा में आया तो सबसे पहले विरोध समाजवादी पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि यह लोग बहुजन समाज ही नहीं पिछड़े अति पिछड़ों के खिलाफ भी हैं, इनसे बड़ा देशद्रोही और गद्दार कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से कांग्रेस पार्टी के लोग भी आपसे वोट मांगने आएंगे और कहेंगे कि हम बहुजन समाज के लोगों को एससी एसटी और पिछड़े लोगों को रिजर्वेशन देने का काम करेंगे परंतु साथियों इनसे सिर्फ एक सवाल करिएगा की पिछले 60 साल से आप केंद्र सरकार में आसीन थे तब कहां गया एससी एसटी का बिल तब कहां गया आरक्षण । सरकार में रहते तो बाबा साहब को भारत रत्न देने में भी कतरा रहे थे। अब जबकि आपका राजनीतिक अस्तित्व खत्म होने जा रहा है तब आपको बहुजन समाज की याद आ रही 

उन्होंने कहा कि बसपा एक मिशन है। आम जनता के हित को लेकर लड़ने वाली पार्टी है। पार्टी मुखिया मायावती की नीतियां सभी जनते हैं। रोजगार मिल नहीं रहा तो सरकारी नौकरी की भर्ती पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जा रही है। जिसके चलते युवा बेरोजगार होकर घूमने को मजबूर हैं। ऐसा करने वालों को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो वोट की ताकत दिया है उसको बंदूक की गोली की तरह हमें इनपर प्रयोग करना है।

उन्होंने कहा कि आज सबसे बुरा हाल युवाओं का है। मां-बाप काफी पैसा खर्च कर हमें पढ़ाते हैं। इसके बाद हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम भी कमा कर मां-बाप व परिवार की देखभाल करें। लेकिन आज ऐसा हो नहीं है। रोजगार मिल नहीं रहा तो सरकारी नौकरी की भर्ती पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जा रही है। जिसके चलते युवा बेरोजगार होकर घूमने को मजबूर हैं। ऐसा करने वालों को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है।