रिपोर्ट: आशीष निषाद

अतरौलिया, आज़मगढ़। अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर में गुरुवार को आयोजित जन चौपाल में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पंचायती राज मंत्री ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और गांव-गांव जाकर संवाद स्थापित करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि SIR (मतदाता सत्यापन प्रक्रिया) से विपक्षी दल घबराए हुए हैं, जबकि यह प्रक्रिया बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि SIR के माध्यम से वर्षों से मृत पड़े नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं और ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो कई राज्यों में वोट डालते हैं।

उन्होंने सवाल उठाया, जब सब काम संविधान के तहत हो रहा है तो विपक्ष को इतनी बेचैनी क्यों है? विपक्ष को इस प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए।

जन चौपाल में ग्रामीणों ने नाली, खरंजा और स्थानीय समस्याओं को उठाया, जिस पर मंत्री ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि आजमगढ़ जनपद में हर वर्ष पंचायती राज विभाग से 100 करोड़ रुपये आते हैं, लेकिन उसका सही उपयोग दिखाई नहीं देता। मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि लेखा-जोखा तो सिर्फ ग्राम प्रधानों से लिया जाता है, जबकि जिले में 10 विधायक, दो सांसद और एक राज्यसभा सदस्य भी हैं। उनसे कोई सवाल नहीं करता।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि 60 वर्षों तक शासन करने के बाद भी गरीब, दलित और पिछड़ों को उनका उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला।

अयोध्या में राम मंदिर धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम में सपा सांसद अवधेश प्रसाद को न बुलाए जाने के आरोपों को झूठ बताते हुए मंत्री ने कहा कि सभी 403 विधायकों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण दिया गया था, लेकिन समाजवादी पार्टी ने ही इसका बहिष्कार किया। उन्होंने सपा नेताओं को दो मुंहा सांप बताते हुए उन पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।

जन चौपाल से लौटते समय पंचायती राज मंत्री की गाड़ी गांव की कच्ची सड़क पर बने गहरे गड्ढे में फंस गई। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को धक्का लगाकर बाहर निकाला। करीब दस मिनट की मशक्कत के बाद वाहन गांव से बाहर निकल सका।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान फौजदार निषाद, हनुमान निषाद, हीरालाल, अंकित, मनीष, अमित, राजकुमार, इंद्रेश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।