आजमगढ़। महाराणा जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर शशि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को जिलाधिकारी को सौंपा और महान महाराजा सुहेलदेव के नाम के पीछे मुबारकपुर विस में राजभर अंकित कर स्मृति द्वार बनाए जाने के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। इसके साथ ही चेतावनी दिया कि अगर शीध्र कार्यवाही नहीं हुई तो राज्यपाल से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया जाए।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव श्रावस्ती के एक महान राजा थे, जो 1034 में बहराइच में गजनवी सेनापति गाज़ी मियाँ को हराने और मारने के लिए लोकप्रिय थे। ऐसे महान विभूति को इतिहास में अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से अमर रखा जाना चाहिए लेकिन महज राजनैतिक लाभ लेने के लिए महाराजा सुहेलदेव को राजभर बताकर समाज को भ्रमित किया जा रहा। ऐसे कृत्य से महान विभूतियों के राष्ट्रप्रेम को कठघरे में खड़ा कर समाज को तार-तार किये जाने का कुचक्र रच जा रहा है। उन्होंने यह भी कहाकि महज राजनैतिक लाभ के लिए क्षत्रिय गुण से सम्पन्न महाराजा सुहेलदेव को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा ‘भर‘ जाति की बस्तियों के बाहर सरकारी खर्च पर महाराजा सुहेलदेव राजभर जैसे जातिसंज्ञा सूचक शब्द अंकित कर स्मृति द्वार का निर्माण कराकर समाज को गुमराह किया जाना अशोभनीय है।
युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर विवेक सिंह ने कहाकि आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा में वर्तमान विधायक द्वारा कई स्मृति द्वार/शीलापट्ट पर महाराजा सुहेलदेव राजभर द्वार अंकित किया गया है, इसके अलावा ऐसा ही कार्य जौनपुर के शाहगंज विधायक द्वारा किया गया है जिसकी जांच की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कहाकि हम मांग करते है कि अविलम्ब ऐसे स्मृति द्वार बनाने वाले और उसके उद्घाटन कर्ता जनप्रतिनिधियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और उनके वेतनमद से उक्त द्वार में खर्च हुए सभी खर्च का समायोजन कर विधिक कार्यवाही अमल में लाकर रोक लगाई जाए।
प्रतिनिधिमंडल में आशीष सिंह, मोनू सिंह, पवन सिंह, एमपी सिंह, बदरे आलम, अभय सिंह, अमित सिंह, आकाश सिंह आदि शामिल रहे।