
आज़मगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स, आजमगढ़ में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी शामिल हुए।
एसएसपी ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पिकेट और सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही, ऐसी घटनाओं का शत-प्रतिशत अनावरण व संपत्ति की बरामदगी सुनिश्चित करने को कहा। गंभीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारियों को 24 घंटे में स्थल निरीक्षण अनिवार्य किया गया।
साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु दो समुदायों के बीच होने वाली छोटी घटनाओं का त्वरित विधिक समाधान कराने के निर्देश दिए गए। थाना परिसरों में खड़े वाहनों का शीघ्र निस्तारण और साफ-सफाई नियमित रूप से कराने को कहा गया। एसएसपी ने न्यायालय से समन्वय स्थापित कर निर्णयिक मालों के शीघ्र निस्तारण, IGRS शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान और फरियादियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण पर बल दिया। वाहन चेकिंग अभियान को स्थान और समय बदल-बदल कर चलाने तथा नियम उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। महिलाओं की शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता देने और महिला बीट अधिकारियों को नियमित क्षेत्र भ्रमण करने के निर्देश दिए गए।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति लागू करने, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए अर्दली रूम आयोजन और माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया गया।साइबर अपराध के मामलों में जीआरपी व आरपीएफ से समन्वय और हेल्पलाइन 1930 के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने की बात कही गई ।
। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मुधवन कुमार सिंह, ग्रामीण चिराग जैन, यातायात विवेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।