सीतापुर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बृहस्पतिवार को सीतापुर जिला कारागार में सजायाफ्ता सपा नेता आजम खां से एक घण्टे से अधिक समय तक मुलाकात की। वह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर जिला कारागार के अंदर गए और करीब एक घण्टे 10 मिनट बाद बाहर आये। उन्होंने आजम खां से उनके स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर बात की। इस दौरान जिला कारागार के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही।
जिला कारागार से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद दो बार आजम खां से मिलने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। आज प्रयास किया तो सफल हो गया। काफी लंबी बात हुई। मेरा उनका राजनीति से अलग एक करीबी पारिवारिक रिश्ता है। मैं उनके मामलों को भी देख रहा हूं। जिस तरह से बकरी चोरी कराने में दस साल की सजा हुई। छोटे छोटे मामलों में बड़ी-बड़ी सजा हुई। जिस जज ने निर्दोष करार दिया उनका ट्रांसफर हो गया।
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि कहा कि मैं उनसे फांसी घर मे मिला। मेरा यह विश्वास है कि यह परेशानी के बादल जल्द छट जाएंगे। अगर मुझे किसी राजनीतिक नफा नुकसान की चिंता होती तो चुनाव से पहले आता। कहीं न कहीं चुनाव में बड़ा परिवर्तन हो जाता लेकिन मैं इसलिए चुनाव के बाद आया हूं कि ये मेरा रिश्ता परिवारिक रिश्ता है। जब मेरे ऊपर गोली चली तो बीमारी के बावजूद वो मेरे पास आये और साथ दिया। उन्होंने मेरे लिए अपनी पार्टी में भी लड़ाई लड़ी।
उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिज्ञों से गुजारिश है कि राजनीति में वैचारिक विरोध हो सकता है लेकिन कुछ समय से यह देखा गया है कि अपने राजनीतिक विरोधियों को सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर ठिकाने लगाया जा रहा है। यह ठीक बात नहीं है। अगर आप कुछ अन्याय करोगे तो आने वाले समय मे आपको भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कहा कि अंदर आजम खां की हालत ठीक नहीं है। उनकी आंख में इंफेक्शन है। उनकी सही देखभाल होनी चाहिए। बताया कि आजम खां ने कहा कि हम बदले में नहीं बदलाव में विश्वास रखते हैं।