आजमगढ़। जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं जनसुलभ बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आजमगढ़  हेमराज मीना ने गुरुवार  को दो नव-निर्मित पुलिस बूथों का उद्घाटन कर आमजन को बड़ी सौगात दी।

एसएसपी हेमराज मीना ने थाना सरायमीर अंतर्गत “पुलिस बूथ नन्दाव” तथा थाना दीदारगंज अंतर्गत “पुलिस बूथ कस्बा पल्थी” के नव-निर्मित भवनों का भव्य उद्घाटन फीता काटकर किया। पुलिस विभाग की इस पहल से न केवल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर सतर्कता बढ़ेगी, बल्कि आमजन की त्वरित पुलिस सहायता तक पहुंच और अधिक सुलभ होगी।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत नागरिकों एवं ग्रामवासियों के साथ संवाद किया और उनकी सुरक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौजूद क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास और भी मजबूत हो।

इसके साथ ही एसएसपी  ने चौकीदारों के साथ विशेष गोष्ठी भी की, जिसमें उनकी सेवा संबंधी समस्याओं और सुविधाओं पर गंभीरता से विचार किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि चौकीदारों की समस्याओं को जल्द ही उच्च स्तर पर निराकरण हेतु प्रस्तावित किया जाएगा, जिससे वे और अधिक मनोबल के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी फूलपुर  किरनपाल सिंह, थाना सरायमीर और दीदारगंज के प्रभारी निरीक्षक सहित अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस बूथों का यह नवाचार आने वाले समय में गांव-गांव तक कानून व्यवस्था की पहुंच मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

एसएसपी मीना ने कहा कि ‘जनसुनवाई, त्वरित कार्रवाई और सतत गश्त से ही अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम होता है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे।’