रिपोर्ट:अरूण यादव
आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पिपरहा दुलियावर गांव में दीपावली के दिन आतिशबाजी के दौरान विपक्षी द्वारा किए गए चाकू के हमले से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मंगलवार को वाराणसी में मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिपरहा दुलियावर गांव निवासी 70 वर्षीय किशुनधारी खेती कर परिवार चलाते थे। दीपावली के दिन पड़ोसी से आतिशबाजी को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान पड़ोसी लालगेन, अनिल, रामदेई और रेखा ने चाकू और लाठी-डंडा से हमला कर दिया था। बचाव के लिए आए हरिश्चंद, अमित, आकाश, प्रेमचंद्र और दीपक को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। रेफर कर दिए जाने पर परिजनों ने किशुनधारी को वाराणसी के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।