रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। दीपावली के त्योहार पर जिले में शहर से लेकर गांव तक मिलावटी व सिंथेटिक मिठाइयों का कारोबार दीपावली के अवसर पर बड़े पैमाने पर होने वाला था त्योहार पर यह मिठाइयां लोगों की सेहत को बुरी तरह से प्रभावित करती। पुलिस व एफडीए की संयुक्त टीम ने बीते 24 घंटे में चार थाना क्षेत्रो में छापेमारी कर 2 टन से अधिक मिठाई व मिठाई बनाने की सामग्री को बरामद किया। वही कुल 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार की रात निज़ामाबाद थाना के सेमरा गांव में प्रदीप मद्देशिया पुत्र मेवालाल के घर छापेमारी कर पुलिस ने
20 कुंटल मिलावटी मिठाई व मिठाई बनाने में प्रयुक्त समान लगभग 55 कुंटल (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) के साथ 04 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील उर्फ सोनू पुत्र मेवालाल मद्देशिया निवासी सेमरा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ , विमल मिश्रा पुत्र दीपक मिश्रा निवासी घोसवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर, अंकित पाल पुत्र श्रीकृष्ण पाल निवासी बलदेवखेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ, अमित पाल पुत्र रामेश्वर पाल निवासी बलदेवखेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ शामिल है।

निज़ामाबाद में गिरफ्तार आरोपी

वही पुलिस ने  सेमरा गांव से ही मिली जानकारी के बाद प्रदीप मधेशिया के ही तहबरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर मधेशिया स्थित गोदाम पर छापेमारी कर पुलिस ने मिल्क केक, रंगीन बर्फी, डोडा बर्फी, बादाम रोल कुल 80 कुन्तल मिलावटी मिठाई, 21 डिब्बा गोविन्दा पोस्टर कलर 501( केमिकल), शक्कर 54 बोरी, सूजी 24 बोरी, दूध पाउडर 17 बोरी, रिफांइड तेल 41 टीन आदि सामान बरामद किया। वही पुलिस ने गोदाम से .जय प्रकाश पुत्र फेरन निवासी हुसैनाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़, सूरज गौड़ पुत्र जयप्रकाश निवासी हुसैनाबाद थाना निजामाबाद,. अशोक वर्मा पुत्र सियाराम, धीरज वर्मा पुत्र सियाराम, मेघनाथ पुत्र शोभाराम,कालीचरन पुत्र रम्भोगी,निरंजन पुत्र नथीलाल, केशव पुत्र पप्पू लाल, जगराम पुत्र दाताराम, लवकुश पुत्र हरवान सिंह निवासीगण बरना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा को गिरफ्तार कर लिया।

तहबरपुर से गिरफ्तार आरोपी

वहीं सिधारी थाना के छतवारा बाजार में पुलिस व एफडीए की टीम ने एक मिठाई के गोदाम पर छापेमारी कर छेना बर्फी 04 कुन्तल 76 किलो, सफेद खोवा बर्फी 04 कुन्तल 24.500 किलो ग्राम, 440 ग्राम पिस्ता मिश्रित दो डिब्बा युस्टकलर व 500 ग्राम फिटकरीके साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में हरिकांत पुत्र पूंजा राम,सत्यदेव पुत्र लल्लु उर्फ ठाकुरदास ,गुड्डू पुत्र लल्लु उर्फ ठाकुरदास, कृष्णा पुत्र त्रिलोकी, गौरव कुमार पुत्र रामरतन निवासीगण सिलावड़ी थाना फतेहगढ़ जनपद आगरा, सुर्यप्रकाश मोदनवाल पुत्र स्व0 अजय प्रकाश मोदनवाल सा0 शाहगढ़ थाना सिधारी शामिल है।

सिधारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपी

इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को शहर से सटे अइनिया गांव में छापेमारी कर 50 कुंतल मिलावटी व सिंथेटिक मावा व मिठाईयां बरामद कर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।