रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जनपद में छठ पर्व के मद्देनजर प्रमुख घाटों, पूजा स्थलों और तालाबों पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसपी हेमराज मीना ने पांच नवंबर से शुरू हो रहे छठ पर्व के दौरान महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रमुख घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
एसपी हेमराज मीना ने कहा कि इस पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहते हैं, इसलिए सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाएगी। महिला पुलिसकर्मियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, गोताखोरों की तैनाती को अनिवार्य करते हुए भीड़ प्रबंधन के लिए फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जहां भी नदी और तालाब में गहराई अधिक है वहां पर बैरिकेडिंग कराई जाएगी। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। प्रमुख घाटों और भीड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाड तैनात किया जाएगा ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। सभी प्रमुख घाटों पर गोताखोर और फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे और बस स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है। यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की व्यवस्था की जाएगी, और एलआईयू को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।
इसके साथ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम को नजर रखने का निर्देश दिया गया है।