रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ । जनपद के  रौनापार थाना की पुलिस टीम को उस समय  बड़ी सफलता हाथ लगी जब क्षेत्र के  सुरौली महुला बॉर्डर से गोवध के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से लदे एक  ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक से 24 जिंदा गोवंश बरामद किया। जिसमें 7 मृत गोवंश भी शामिल है। जबकि ट्रक चालक फरार हो जाने में कामयाब रहा।

  रौनापार थाना पुलिस को सूचना मिली कि  पशुओं से लदा ट्रक गोवध के लिए ले जाया जा रहा है । सूचना के बाद  पुलिस ने आजमगढ़- मऊ बॉर्डर पर पहुंचकर घेराबंदी किया । इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने  पकड़े गए ट्रक से कुल 24 गौवंश जिंदा बरामद किया , जिसमे 7  गोवंश मृत अवस्था मे थे  । बरामद गोवंश को पुलिस  पिहार गौशाला पर भेजवा दिया वही मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करा रही है।


एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि रौनापार पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमे 24 गोवंश  बरामद हुआ है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पकड़ा गया ट्रक सुनील यादव का है। ट्रक चालक, इसके मालिक व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।