रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के भंवरनाथ के पास देसी शराब के गोदाम से एक लाख 88 हजार रुपये की चोरी हो गई। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की छानबीन की। छानबीन के बाद पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आस-पास लोग नजर आए, किसी का प्रवेश शराब गोदाम में नहीं हुआ है। मामला संदिग्ध है तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।