रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र से तीन दिन पूर्व घर से गायब युवती का शव रामपुर गांव के नहर में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थानां क्षेत्र के रामपुर गांव निवासिनी अनिता( 21) पुत्री अवधू यादव 17 मार्च की रात को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश अपने स्तर से की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने 18 मार्च को थानेमें गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस व परिजन अनिता की तलाश कर रहे थे कि वृहस्पतिवार की सुबह ग्रामीणों ने अनिता का शव गांव के सिवान से होकर गुजर रही नहर में देखा। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, सीओ सगड़ी व एसपी ग्रामीण मौके पर पहुचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांचपड़ताल में जुट गई है।