रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अतरैठ बाजार में देसी शराब की दुकान पर एक व्यक्ति ने सेल्समैन के साथ दुर्व्यवहार किया। धमकी दी और लूट का प्रयास किया। लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ, लेकिन आरोपी भाग गया।

सेल्समैन ओमप्रकाश यादव ने बताया कि अतरैठ बाजार निवासी एक व्यक्ति आए दिन हंगामा करता है और मुफ्त में शराब मांगता है। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी और दुकान लूटने की कोशिश की।

ओमप्रकाश ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गया। शराब दुकान के मालिक राणा रुद्र प्रताप सिंह ने अतरौलिया थाने में शिकायत पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।