लखनऊ। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की पुष्टि के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। गाजीपुर, मऊ और आजमगढ़ पुलिस को अलर्ट पर रहने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
उधर, मुख्तार का परिवार गाजीपुर से बांदा की ओर रवाना हो गया है। वहीं, मामले में सोशल मीडिया में अफवाह, भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
बांदा मेडिकल कॉलेज बांदा ने मुख्तार अंसारी की मौत की पुष्टि की है। मुख्तार पर जारी किए गए बयान में मेडिकल कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि बृहस्पतिवार शाम को करीब 8.25 बजे मुख्तार अंसारी (63) को जेल के कार्मिकों के द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा लाया गया। मरीज को नौ डॉक्टरों की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई ।