रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के बडहलगंज में दो समुदायों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हुए। वही स्थानीय पुलिस के द्वारा देर रात।घर मे घुसकर गिरफ्तारी व पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया वही इस मामले में पुलिस ने दोंनो पक्षों से मुक़दर्ज़ कर 5 लोंगो को हिरासत में ली है। वही तनाव को देखते हुए भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

बडहलगंज के लोगो ने घटना के विरोध में और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा थाना का घेराव कर नारेबाजी की है।  पुलिस पर बड़हलगंज के प्रधान महबूब आलम के दबाव में काम करने के आरोप लगे हैं। इसी को लेकर बड़हलगंज गांव के बड़ी संख्या में लोगों ने थाने के सामने उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया। 

बताया जा रहा है कि  होली के दिन गांव के लोग होली खेल रहे थे इस दौरान होली का जुलूस निकाला गया जो कि गांव के पोखरा से कुड़ियारी तक गया और कुड़ियारी से वापस होकर पोखरे पर लौट आया। इसी दौरान होली खेलते समय रास्ते में मस्जिद पर अबीर गिर गया। जिसको लेकर प्रधान महबूब अली सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध किया। इसी बात से नाराज प्रधान और उसके 50 से अधिक समर्थकों ने जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज में सुनियोजित योजना से विवाद करना शुरू किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीएसी आ गई और पुलिस और पीएसी ने मामले को शांत कर दिया। 15 मार्च को रात्रि लगभग 9:00 बजे हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान योजना बनाकर असलहा लाठी डंडे से लैस होकर महबूब अली ने मां बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की नीयत से दयाशंकर राजेंद्र सोनू सहित कई लोगों पर हमला कर दिया। हमले में दया शंकर को गंभीर चोटें आई है जिनका इलाज चल रहा है। महेश जायसवाल के अनुसार 15 मार्च की रात्रि में 1:00 बजे बड़ी संख्या में जहां नगर थाने की पुलिस हम लोगों के घरों में गाली गलौज करते हुए दरवाजे को तोड़ते हुए खुशी और 10 लोगों को थाने उठा लाई है। पीड़ित महेश जायसवाल का कहना है कि जहानागंज थाने की पुलिस प्रधान महबूब अली के दबाव में काम कर रही है। महेश जायसवाल का कहना है कि जिस तरह से घर में घुसकर हम लोगों के साथ जहानागंज थाने की पुलिस ने मारपीट की है निश्चित रूप से बहुत दुखद है। हम लोगों की मांग है कि ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। गांव के लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा और डीआईजी सुनील कुमार सिंह से भी की है।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों पक्ष बडहलगंज में आमने-सामने रहते है। कहासुनी में मारपीट हुई। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 5 लोगों को हिरासत लिया गया है। जल्द ही इन्हें रिमांड पर लिया जायेगा और चार्जशीट न्यायालय भेजा जाएगा।