रिपोर्ट: आशीष निषाद

आजमगढ़ (अतरौलिया):  अंबेडकर नगर से रविवार को आई बारात में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहार में स्थित उमंग मैरिज हॉल के मुख्य द्वार पर खड़े दूल्हे के पिता से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग  छीनकर फरार जो गये।

रविवार रात को अंबेडकर नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्व हरिहर निषाद अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा में स्थित उमंग मैरिज हॉल में अपनी बेटे की बारात लेकर आए हुए थे।  लगभग 9:00 बजे रात्रि उमंग मैरिज हॉल के के गेट पर खड़े होकर व्यवस्था देख रहे थे कि तभी दो अज्ञात बाइक सवार ने उनके हाथ में रखे बैग को छीनकर अंबेडकर ने नगर की तरफ फरार हो गए ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार दो युवक तेजी से आए और झपट्टा मारकर नकदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत क्षेत्राधिकार किरन पाल सिंह थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंच गए, सीओ बूढ़नपुर सहित पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।घटना के बाद विवाह समारोह की खुशी  दहशत के माहौल बदल गई।।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रविवार की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई की उमंग मैरिज हॉल के सामने लड़के के पिता के हाथ में रखे बैग को दो अज्ञात बाइक सवार छीन के भाग गए, मौके पर तुरंत क्षेत्राधिकारी व अतरौलिया थानाध्यक्ष सहित मौके पर फोर्स पहुंच गई, फॉगेंसी टीम, सर्विस लाइन, एसओजी टीम को लगाया गया है जांच की जा रही है अज्ञात बाइक सवार की पहचान करने के लिए अलग से टीम गठित कर दी गई है जल्द से जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।