लखनऊ/प्रयागराज। महाकुंभ मेले के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के मौके पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की संभावना है। इसको देखते हुए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इसकी कमान संभाल ली है। सीएम ने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है।
मौनी अमावस्या पर्व 29 जनवरी को है। इस दिन अमृत स्नान भी होता है। करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना को देखते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए रखने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जाएगी। बुधवार को अधिकारियों के साथ बीते तीन दिनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर छह करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई।
आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8 से 10 करोड़ लोगों के संगमनगरी पहुंचने की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। योगी ने कहा कि नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने मेलाक्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत भी बताई। साथ ही बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया। शौचालयों की नियमित सफाई की जाए, घाटों की बेरिकेटिंग हो और सभी सेक्टरों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।