लखनऊ।  मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बीच एक बार फिर पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यूपी में मौसम के दो रंग देखने को मिल सकते हैं। पश्चिमी यूपी में जहां हीट बेब चलने की चेतावनी जारी की गई। जबकि पूर्वी यूपी के जिलों में 9, 10, 11, अप्रैल को मौसम विभाग (IMD) ने आंधी तूफान बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। 

यूपी का हमीरपुर और कानपुर मंगलवार को सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस तरह आगरा में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस जब की न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40.3 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। 

इन जिलों में 9,10 और 11 अप्रैल को आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना

अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर और अम्बेडकर नगर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, चंदौली, में 9, 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है।