![](https://news8pm.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250129_141056.jpg)
महाकुंभ में भगदड़ मचने और लोगों की मौत के बाद प्रयागराज प्रशासन के इंतजाम कटघरे में हैं। इस बीच प्रयागराज के कमिश्नर वीवी पंत का भगदड़ से कुछ समय पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने से ऐसा लग रहा है कि उन्हें भगदड़ की आशंका हो गई थी। संगम नोज के बाद घाट किनारे ही सोए लोगों को कमिश्नर उठाने की कोशिश कर रहे हैं। संगम किनारे रेती पर लेटे लोगों से लाउडस्पीकर के जरिए चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि जो सोवत है वो खोवत है। उठिए और स्नान कीजिए। यहां लेटना आपके लिए सुरक्षित नहीं है। भगदड़ मचने की आशंका है। कमिश्नर का 40 सेकेंड का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
सोमवार की देर रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर मौनी अमावस्या का स्नान करने पहुंच गए थे। लंबी दूरी तक पैदल चलने के कारण यह श्रद्धालु संगम किनारे ही रेती पर बिछे पुआल पर लेटे थे। काफी लोग तो सो भी गए थे। इनमें ज्यादातर चाहते थे कि मौनी अमावस्या का पावन मुहूर्त शुरू हो तब नहाया जाए। कुछ ऐसे भी थे जो शायद नागा साधुओं का शाही स्नान देखने का पुण्य लेना चाहते थे। इस वजह से स्नान करने की बजाए संगम किनारे लेटे और सोए थे।
संगम तट पर इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मौनी अमावस्या का पावन पर्व शुरू होने का इंतजार करने की सूचना अफसरों तक भी पहुंच गई थी। अफसरों को यह आभास हो गया कि यदि इसी तरह से ये लोग सोए रहे तो संगम की ओर आ रही भीड़ के कारण भगदड़ मच सकती है। ऐसे में ही कमिश्नर खुद सोमवार की देर रात संगम तट पर पहुंचे और लाउडस्पीकर को अपने हाथों में लेकर लोगों से उठने और स्नान करने की अपील कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या बोल रहे हैं कमिश्नर
वायरल वीडियो में कमिश्नर बोल रहे हैं कि सभी श्रद्धालु सुन लें। यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। जो सोवत है वह खोवत है। उठिए, उठिए स्नान कीजिए। और यह आपके सुरक्षित रहने के लिए है। अभी यहां बहुत लोग आएंगे और भगदड़ मचने की संभावना है। आप पहले आ गए हैं तो आपको सबसे पहले अमृत मिल जाना चाहिए। सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है, उठे-उठे-उठे, जब सबसे पहले आए हैं तो सबसे पहले स्नान भी करें।