आज़मगढ़।  21 किलोमीटर लंबे कप्तानगंज-अहरौला मार्ग के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार में सहयोगी सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर पहल की है।

उन्होंने 8 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह को पत्र लिखकर इस मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत जनहित में बनाने की मांग की थी। सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने दावा किया कि उनके पत्र को गंभीरता से लिया गया है।
विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने प्रमुख सचिव को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद अनुभाग सचिव शिवकुमार ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास को सड़क की स्थिति की विस्तृत आख्या शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

अरुण राजभर ने बताया कि अहरौला-कप्तानगंज मार्ग के साथ-साथ कंहरिया के 5 किलोमीटर मार्ग के निर्माण की कागजी कार्रवाई जल्द पूरी होगी, जिसके बाद निर्माण शुरू हो सकता है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अवर अभियंता शैलेश यादव ने भी पुष्टि की कि इस मार्ग के लिए प्रस्ताव मांगा गया है और कार्यवाही प्रगति पर है।