लखनऊ। आज़मगढ़ समेत 9 जिलों से लिए गए सड़कों के नमूने लैब की जांच में फेल हो गए हैं। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने यह रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट का परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही अब पूरे प्रदेश में नियमित रूप से नवनिर्मित सड़कों की जांच कराने का फैसला भी किया गया है।
हरदोई में सड़कों के नमूने फेल होने पर 16 अभियंताओं को निलंबित किया जा चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीती 4 नवंबर को समीक्षा बैठक में सभी जिलों में सड़कों की जांच के निर्देश दिए थे। पहले चरण में हरदोई के अलावा नौ अन्य जिलों कानपुर नगर, प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, बलरामपुर, बदायूं, जालौन, बस्ती और गाजीपुर से कुल 36 सड़कों के नमूने लिए गए थे।
लैब की रिपोर्ट के अनुसार, इन जिलों में सड़कों की जांच में तारकोल और इमल्शन मानक के अनुरूप नहीं मिला। बजरी के प्रयोग में भी गड़बड़ी मिली। सभी जिलों में ये नमूने दूसरे जोन के मुख्य अभियंताओं ने लिए थे। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट के परीक्षण के बाद संबंधित जिलों के अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए फाइल उच्चस्तर पर भेजी जाएगी। इसके अलावा हरदोई और उन्नाव की कुछ और सड़कों के नमूने भी जांच के लिए लखनऊ की लैब में भेजे गए हैं।
इन सड़कों के नमूने हुए फेल
आजमगढ़ : आजमगढ़ बिलरियागंज रौनापार मार्ग, लखनऊ-बलिया मार्ग, बिलरियागंज महाराजगंज से फुलहेरहा मार्ग, मंगरावां से उमरी गनेशपुर यादव बस्ती संपर्क मार्ग।
बलरामपुर : बुड़ंतापुर अहलादडीह नैकिनिया मार्ग, उतरौला अयोध्या प्रयागराज (एसएच-09), भरोसेगंज बलुआ घाट से प्रानपुर मार्ग, उतरौला पचपेड़वा चंदनपुर मार्ग से मोतिहवा मध्यनगर मार्ग।
कानपुर नगर : मंधाना गंगा बैराज शुक्लागंज पुरवा मोहनलालगंज मार्ग (एसएच-173), परास कोरिया हरदौली मार्ग, चौबेपुर बेला-जादेपुर धस्सा मार्ग, बेड़ी अलीपुर से गड़रानी मार्ग।
प्रतापगढ़ : लालगंज-मंझनपुर-मऊ मार्ग, लालगोपालगंज से मानिकपुर मार्ग, बढ़हुआ से पूरे कंधई ननौती पेडरिया मार्ग, अजगरा-बहुचरा संपर्क मार्ग।
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर थाना भवन मार्ग, कैराना खतौली मोरना मार्ग, लालूखेड़ी बिरालसी बलवाखेड़ी मार्ग, बरला बसेड़ा मार्ग।
बदायूं : शाहबाद बिसौली कठला गंगाघाट मार्ग, बिनावर बिलहत तुगलापुर मूसाझाग मार्ग, मुड़िया मोहकमपुर संपर्क मार्ग, गदनपुरा से ढकपुरा लदपुरा से सहसवान तकिया मार्ग।
जालौन : उरई में एट बंगरा-भीखेपुर मार्ग, उरई से मुहना तक मार्ग, परेछा संपर्क मार्ग, भेप्ता संपर्क मार्ग।
बस्ती : लकड़मंडी मखौड़ा से मार्ग से स्वामी नारायन छपिया मार्ग, टिनिच कप्तानगंज मार्ग, छावनी से रजवापुर मार्ग, महसो चमड़ा फैक्टरी से शुभमनगर मार्ग।
गाजीपुर : सैदपुर चिरेयाकोट मार्ग, गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग, सैदपुर से ककरही मार्ग, देवचंदपुर महुलिया मार्ग।