
यूपीएससी 2024 में टॉप करने वाली शक्ति दुबे मूल रूप से बलिया जिले की दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर मुतलके बाजिदपुर निवासी हैं। इनके पिता देवेंद्र कुमार दुबे ऊर्फ मुन्ना उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में प्रयागराज में तैनात है।
बैरिया तहसील में रजिस्टार पद से सेवानिवृत्त और शक्ति दूबे के बड़े पिता राम कृष्ण दूबे ने बताया कि देवेंद्र दूबे चार भाईयों में सबसे छोटे हैं। दूसरे नंबर के भाई भरत दूबे किसान हैं, जबकि तीसरे नंबर के भाई अरुण दूबे फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद प्रयागराज में रहते हैं।
पहले प्रयास में शक्ति ने तय किया था इंटरव्यू तक का सफर
बताया कि चौथे भाई देवेंद्र की तीन पुत्री और एक पुत्र हैं। बड़ी बेटी प्रगति और तीसरे नंबर की बेटी क्षमा दुबे भी यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। जबकि पुत्र आशुतोष दूबे एमसीए की पढ़ाई कर रहे हैं। शक्ति दूबे ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल कर ली है। पहले प्रयास में शक्ति ने इंटरव्यू तक सफर तय किया था।
बताया कि वर्ष 1996 में शक्ति का जन्म गांव में ही हुआ था। उसने कक्षा एक से 12वीं तक की शिक्षा सेंट मैरिज कांवेंट स्कूल, घूरपुर, प्रयागराज से की है। इसके अलावा बीएससी की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय और एमएससी की पढ़ाई बीएचयू, वाराणसी से की है। यूपीएससी की परीक्षा में अव्वल आने पर शक्ति के पैतृक गांव में जश्न का माहौल है।