रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग होम, सोनोग्राफी जांच केंद्रों, पैथोलॉजी सेंटरों को अनियमितता के मामले में सील करने की कार्रवाई में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। और अपनी आवाज बुलंद की।
शिकायती पत्र में डिप्टी सीएमओ के खिलाफ जांच कराकर तत्काल निलंबित करने की मांग की गई ।
आम आदमी पार्टी के सगड़ी अध्यक्ष डंपी तिवारी ने बताया कि सीएमओ के चहेते एक डिप्टी सीएमओ जनपद के नर्सिंग होमों एवं पैथोलॉजी केंद्रों के जांच के नाम पर धन ऐंठने का काम करते है। लेबल-3 के चिकित्साधिकारी हैं और 17 वर्षो से लगातार जनपद में जमे हुए है। उन्हें एक दर्जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में नोडल अधिकारी बनाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। कहा कि एक नर्सिंग होम को सील किया गया लेकिन फिर किन परिस्थिति में दोबारा उसको खोल दिया गया। इस पर सवाल खड़ा होता है। इसी प्रकार की कई घटनाएं हुई है।जिसकी जांच होनी चाहिए।