
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। शहर के राहुल नगर मड़या निवासी अनामिका पांडेय पुत्री ओमप्रकाश पांडेय ने यूपीएससी की परीक्षा में 579वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। अनामिका की सफलता पर परिवार में हर्ष है। मंगलवार को घर पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों का तांता लग रहा है। परिजनों ने मिठाई खिलाकर अनामिका को बधाई दी। वहीं जनपद में एसपी सिटी तैनात शैलेंद्र लाल के पुत्र सोहम शैलेंद्र ने यूपीएससी में 235वीं रैंक मिली। सोहम को मिली इस सफलता पर उनके पिता शैलेंद्र लाल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वह जालौन के रहने वाले हैं।
अनामिका ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल किया है। उनकी प्राथमिक शिक्षा शहर के महर्षि विद्या मंदिर में हुई। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर से उत्तीर्ण की। इसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा से बीटेक करने के बाद यूपीएसएसी की तैयारी करने लगीं। तीसरे प्रयास में 579वीं रैंक आई है। पिता पहले ही हेड कांस्टेबल से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं। माता सीमा पांडेय गृहिणी हैं। छोटी बहन आकांक्षा पांडेय और भाई सीमांत पांडेय अभी पढ़ाई कर रहे हैं। अनामिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।