
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। कलक्ट्रेट के सामने डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा स्थल के पास रविवार की देर शाम को सांसद धर्मेंद्र यादव के नाम का शिलापट्ट लगाने को लेकर भाजपाइयों ने हंगामा कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिना काम स्वीकृत हुए ही शिलान्यास का पत्थर लगाया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो शिलापट्ट लगाने से रोक दिया।
जनपद में सोमवार को भारत रत्न भीमराव की जयंती मनाई जाएगी। इसी क्रम में पूर्व संध्या पर रविवार शाम भाजपा कार्यकर्ता दीप जलाने के लिए पहुंचे। वहां कुछ लोग शिलापट्ट लगाने के लिए पहुंचे दिखे। शिलापट्ट पर नीचे प्रबुद्ध सेवा समिति आजमगढ़ लिखा था। वहीं, ऊपरी हिस्से में डॉ. आंबेडकर पार्क के सुंदरीकरण का शिलान्यास सांसद धर्मेंद्र यादव के कर कमलों से 14 अप्रैल दिन सोमवार को डॉ. आंबेडकर की जयंती के अवसर पर संपन्न हुआ लिखा था। यह देखकर भाजपा नेता हरिबंश मिश्रा, मृगांक सिन्हा, विनय गुप्ता, अवनीश आदि ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में शिलापट्ट लेकर पहुंचे लोग विरोध देखकर लौट गए। भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने आरोप लगाया कि बिना काम स्वीकृत हुए ही शिलान्यास का पत्थर लगाया जा रहा था। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। तब जाकर काम रुका।
सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव का कहना है कि सांसद ने इस कार्य का प्रस्ताव दिया था। जो स्वीकृत हो गया है। इस सुंदरीकरण का शिलान्यास आंबेडकर जयंती पर होना है। लेकिन, इन लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जबकि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को काम कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में
पीडी रिचा सिंह ने बताया कि आंबेडकर पार्क के सुंदरीकरण के शिलान्यास के लिए सांसद धर्मेंद्र यादव की निधि से प्रस्ताव मिला है। स्टीमेट बनाने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के पास भेजा गया है। अभी नगर पालिका की तरफ से इसका एनओसी भी नहीं मिला है।
सांसद धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मैंने सांसद निधि से पहला प्रस्ताव डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क के सुंदरीकरण के कार्यों के शिलान्यास के लिए दिया है। जल्द ही इसका टेंडर होने वाला है। भाजपा के लोग आठ साल में भी पार्क का सुंदरीकरण नहीं करा सके। अब काम होने जा रहा है तो उन्हें अच्छा नहीं लग रहा।