
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर, रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी और कप्तानगंज थाने में थानाध्यक्ष के कक्ष का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन किया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में रजादेपुर मठ पुलिस बूथ का उद्घाटन रविवार को एसएसपी हेमराज मीना ने किया। एक माह में तैयार इस बूथ की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर रजादेपुर चौक पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं और मठ की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया।

इसी क्रम में नवनिर्मित पुलिस चौकी हाजीपुर थाना रौनापार का उद्घाटन भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया। इसके बाद थाना रौनापार का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इसके बाद देर शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज ने थाना कप्तानगंज में स्थित थाना प्रभारी कक्ष का उद्घाटन किया गया और थाने का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बूढनपुर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

इस अवसर पर एसएसपी हेमराज मीना ने कहा कि पुलिस चौकियां खुलने से अपराध नियंत्रण और सुरक्षा आसान होगी। वही थाना प्रभारी का कक्ष बनने से अब जनसुनवाई के लिए आये पीड़ितों को एक अच्छी जगह बैठकर अपनी समस्या का समाधान कराएंगे।