बरेली। फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह ने अपने दो सिपाहियों के साथ एक किसान को जबरन घर उसे सरकारी आवास में उठाकर बंधक बना लिया। करीब पांच घंटे तक उसे टार्चर करते रहा। तरह-तरह की धमकियां देकर उस पर दबाव बनाया। कहा कि जब तक तीन लाख रुपये नहीं देगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

किसान ने अपने घर से किसी तरह से दो लाख रुपये मंगाकर दिए तो उसे जाने दिया। मामले की शिकायत एसएसपी को मिलने पर उन्होंने तत्काल जांच कराई। जांच में सत्यता मिलने पर चौकी इंचार्ज व दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई है।

फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के भिटौरा मुहल्ला निवासी बलवीर ने अधिकारियों को बताया कि तीन मार्च की दोपहर करीब एक बजे कस्बा चौकी प्रभारी बलवीर सिंह अपने दो सिपाहियों हिमांशु तोमर व मोहित कुमार के साथ उनके घर के अंदर घुस आए।

आरोप है कि आरोपितों ने उनकी खोपड़ी पर तमंचा तानकर उनका और उनके बेटे का फोटो खींच लिया। आरोप है कि पूछने पर उन्होंने अभद्रता की और गाली-गलौच करते हुए बलवीर सिंह को जबरन बाइक पर बैठाकर थाने के बराबर में बने क्वार्टर में ले गए। वहां ले जाकर पीड़ित बलवीर को बंधक बना लिया।करीब पांच घंटे तक तीनों ने टार्चर किया। कहा कि उन्हें तीन लाख रुपये चाहिए। यदि नहीं दिए तो किसी ने किसी मामले में वांछित कर जेल भेज दिया जाएगा। यदि यह भी नहीं हुआ तो स्मैक उसके पास से बरामद दिखाकर जेल भेज दिया जाएगा। यदि जेल जाने से बचना हैं तो तीन लाख रुपये देने होंगे।

किसान बलवीर ने अपने बेटे और पत्नी से संपर्क करके दो लाख रुपये की व्यवस्था कराई। कहा कि शुरूआत में चौकी प्रभारी ने दो लाख रुपये लेने से इन्कार किया कहा कि पूरी तीन लाख रुपये चाहिए। मगर बाद में उसने दो लाख लाख रुपये लेकर किसान बलवीर को छोड़ दिया।इसी बीच किसी ने एसएसपी अनुराग आर्य से मामले की शिकायत की तो एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सीओ हाईवे नीलेश मिश्र को जांच के लिए भेजा। उन्होंने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए और घटना की पुष्टि की। सीओ हाईवे ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी जिसमें आरोपों की पुष्टि हो गई।

इसके बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से कस्बा चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह, और दो सिपाही हिमांशु तोमर व मोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और तीनों के विरुद्ध पीड़ित किसान के शिकायती पत्र पर प्राथमिकी भी लिखाई है। साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठाई है। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

सूचना मिली थी कि फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह ने दो साथियों संग मिलकर एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उनसे दो लाख रुपये वसूले हैं। शिकायत की सत्यता के लिए जांच सीओ हाईवे को सौंपी गई। उनकी जांच रिपोर्ट में पीड़ित की तरफ से लगाए गए सभी आरोप सत्य पाए गए। इसके बाद आरोपित चौकी इंचार्ज समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी भी पंजीकृत कराई गई है। तीनों के विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठाई है।

-अनुराग आर्य, एसएसपी।