रिपोर्ट:अरूण यादव

आजमगढ। दीपावली के दिन जिला महिला अस्पाताल में इमरजेंसी सेवा सुचारू रूप से चलेगी जबकि ओपीडी सेवा पूर्णतः बंद रहेगी। इसके साथ ही जिला महिला अस्पताल में सीएमएस ने लोगों से अपील किया कि दिवाली का त्यौहार हर्शो उल्लास के साथ मनाए लेकिन तेज आवाज वाले पटाखों को अस्पताल परिसर के आस-पास न फोड़े।
जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा0 विनय कुमार यादव ने दीपावली की शुभकामना देते हुए बताया कि इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे सातों दिन अनवरत चलती रहती है। दीपावली पर ही आपातकालीन सेवाएं चलती रहेगी। त्यौहार के कारण केवल ओपीडी सेवा पूर्णतः बंद रहेगी। इमरजेंसी सेवा के लिए सभी चिकित्सक के साथ वे स्वयं उपस्थित रहेगें।
उन्होंने बताया कि दिवाली पर पटाखे जलाते समय आंखों की सेहत का ध्यान रखना जरूरी है। बच्चे पटाखे को नजदीक से और सीधे न जलाएं। पटाखे जलने से होने वाले प्रदूषण से बच्चों व सांस के साथ ही अन्य रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है । इस दिन हो सके तो बाहर न निकले अगर निकलना पड़ रहा है तो मास्क जरूर लगाएं।
उन्होने बताया कि इस समय मौसम बदलता है। जिससे बच्चे बीमार पड़ते है। उन्होने कहा कि इस समय यह प्रथा रहती है कि बच्चों को सुबह धूप दिखाए लेकिन यह फायदा की जगह नुकसान करता है। बच्चें को मां की गोद में ही रहने दे। उन्होने बताया कि बच्चों को काजल व कान में तेल भी न डाले।
उन्होने लोगों से अपील किया कि दीपावली पर तेज आवाज में पटाखे न छोड़े। खासकर हमारे ही अस्पताल नहीं बल्कि किसी भी अस्पताल के आस-पास तेज आवाज में पटाखे न छोड़े। तेज आवाज में पटाखा छोड़ने से बच्चों व मरीजों को परेशानी होती है।