
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के खराट सहनुडीह मोड़ बाजार में बुधवार की रात चोरो ने दुकान के शटर का ताला तोड़ कर पांच हजार नकदी सहित तीन हजार का सामान समेट कर फरार हो गए। गुरुवार को दुकान खोलने पहुंचे परिजनो को घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
बरदह थाना क्षेत्र के जीवली भिंडा निवासी विनय मौर्य की खराट सहनुडीह मोड़ बाजार में किराना और बीज की दुकान है। वह दुकान बंद कर बुधवार की रात घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह दुकान पर पहुंचेतो दुकान का ताला टूटा हुआ था। पांच हजार रुपेय नकदी और तीन हजार से अधिक का समान गायब था। पास में अंग्रेजी शराब की दुकान ताला भी तोड़ने का प्रयास किया गया गया था। शोर मचाने पर चोर मार्टीनगंज मार्ग की ओर भाग गए थे। दुकानदार विनय मौर्य की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने जांच की।