
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़ । जिले के तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा गांव से बलिया जिले के बेल्थरा गई एक बारात में ‘आजमगढ़ में घर बा केकरे बाप के डर बा’ गाने को लेकर विवाद हुआ तो दो जिले के बाराती बाराती आपस में भीड़ गए। जिसके बाद जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में आज़मगढ़ वाले बरातियों की पिटाई अधिक हो गई। आज जब दूल्हे की बहन अन्य महिलाओं के साथ घर से जा रही थी तो आक्रोशित लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस पंहुची तो लोंगो ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिसमें एक महिला सिपाही का सर में चोट लगने की सूचना है। सूचना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल पहुचा और 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला
तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा गांव से 18अप्रैल को एक बारात बलिया जिले के बेल्थरा गई थी। चूंकि दूल्हा अपने बहन के घर शादियाबाद गाजीपुर में पला बढ़ा था तो गाजीपुर के लोग और दूल्हे के पैतृक गांव के लोग बारात में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि शादी की रस्म एक तरफ चल रही थी तो दूसरी तरफ बाराती डीजे पर नाच, गा और झूम रहे थे। इसी बीच बारात में यह गाना गाया गया कि ‘आजमगढ़ में घर बा केकरे बाप के डर बा’ गाने को लेकर दोंनो जिलों आज़मगढ़ और गाजीपुर के बाराती आपस मे भीड़ गए।। विवाद बढ़ा तो दोंनो पक्षो में मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद बारात में भगदड़ मच गई लोग वाहनों में सवार होकर भागने लगे। इसी दौरान एक वाहन से 4 लोग दब गए। जिसमे से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दूल्हे की बहन व रिश्तेदारों के साथ मारपीट व पुलिस पर पथराव
आज सुबह जब दूल्हे की बहन अपने मायके ठाट गांव से महिलाओं और बच्चों को लेकर अपने ससुराल जाने के लिए निकली तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई और रात की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने ईट, लाठी, डंडे से लैस होकर हमला बोल दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची तो पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें एक महिला सिपाही का सर फटने की सूचना हैं। जानकारी के बाद आसपास के थाने की पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुचे और किसी तरह से मामले को शांत कराया।
अधिकारी बोले
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ठाट गांव का दूल्हा अपनी बहन के घर गाजीपुर का शादियाब में पला बढ़ा था तो वहां से भी बाराती बलिया जिले के बेल्थरा बारात में पहुंचे थे। जहाँ डीजे पर गाने बजाने को लेकर जमकर मारपीट हुई। आज सुबह दूल्हे की बहन सात महिलाओं व 3 बच्चों के साथ वाहन में सवार होकर ठाट गांव से जा रही थी तो उपद्रवियों ने वाहन पर पथराव किया तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने बचने ल प्रयास किया तो पथराव किया गया। इस मामले में 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज व रिकार्डिंग की जांच की जा रही है। सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।