
गजरौला। शादी के 23 दिन बाद एक विवाहिता अपने रिश्ते के मामा संग फरार हो गई। उसके पति ने आरोप लगाया है कि विवाहिता ने उसे मेरठ में ड्रम कांड का हवाला देते हुए उसी तरह टुकड़ों में काटकर अटैची में भरने की धमकी भी दी थी।
विवाहिता पर 25 हजार की नकदी और डेढ़ लाख के जेवर चुराने का भी आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
यह है पूरा मामला
नगर के एक मुहल्ला निवासी युवती की शादी बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 मार्च को हुई थी। आठ अप्रैल को नवदंपति अपने स्वजन के साथ गजरौला में मां ललिता देवी पर लगने वाले मेले में दर्शन करने के लिए आए थे।
इसी मेले से विवाहिता परिजनों को गच्चा देकर गायब हो गई। काफी तलाश किया मगर, कुछ पता नहीं लगा। बाद में पता चला कि विवाहिता के मायके में रहने वाला उसका रिश्ते का मामा भी गायब है। दोनों के फोन भी बंद हैं। पीड़ित पति ने थाने में तहरीर दी मगर, अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। मंगलवार को पीड़ित मीडिया के सामने आया। उसने बताया कि उसकी पत्नी शादी के 23 दिन बाद ही मां ललिता देवी मंदिर से गायब हुई और वह अपने मामा के साथ चली गई है।
आरोप लगाया है कि विवाहिता ने उसे मेरठ में ड्रम कांड का हवाला देते हुए उसी तरह टुकड़ों में काटकर अटैची में भरने की धमकी भी दी थी। वह 25 हजार की नकदी और डेढ़ लाख के जेवर भी अपने साथ ले गई है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन विवाहिता और दूसरा व्यक्ति दोनों बालिग हैं। फिर भी मामले को दिखवाया जा रहा है।